रामपुर, जनवरी 20 -- मौसम में अब धीरे-धीरे परिवर्तन आ रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी सुबह से धूप खिली रही। ऐसे में लोग सुबह से ही मैदान और पार्कों में धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। महिलाएं भी अपने-अपने घरों की छतों पर पहुंच गईं और धूप में बैठी नजर आईं। बीते दो दिनों से धूप खिलने के बाद कोहरा और गलन भरी सर्दी का प्रकोप कम हुआ है। सुबह के समय में मौसम साफ रहने पर समय से धूप निकली। जिससे लोग खेत-मैदान, पार्क एवं छतों पर लोग धूप का आनंद लेते रहे। वहीं धूप निकलने से बाजार में भी रौनक दिखी तो वहीं किसान भी खेतों पर कामकाज को निकले। धूप निकलते ही फसलें और पशु पक्षी ही खिले-खिले नजर नहीं आए बल्कि लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान अलग नजर आई। दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा है, जबकि रात का पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया। बीते रोज से पांच डि...