वाराणसी, जून 16 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। इससे पहले रविवार को उनका प्रस्तावित दौरा दोपहर बाद स्थगित हो गया था। वे यहां प्रस्तावित क्षेत्रीय मध्य परिषद सम्मेलन की तैयारियां परखेंगे औऱ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूर्व की तरह यथावत रहेगा। शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सर्किट हाउस में शाम छह बजे से विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसी दौरान 24 जून को होने जा रहे क्षेत्रीय मध्य परिषद सम्मेलन की तैयारियों पर अफसरों से जानकारी लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह को करनी है। सीएम योगी शाम सात बजे लहरतारा-मोहनस...