नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा फीस में भारी बढ़ोत्तरी किए जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा कि सभी पक्षों द्वारा इन घोषणाओं के प्रभावों का मूल्यांकन किया जा रहा है। लेकिन इन उपायों से कई परिवारों के समक्ष मानवीय परेशानियां पैदा होंगी जिसका समाधान अमेरिकी अधिकारियों को करना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि सरकार ने अमेरिकी एच-1बी वीज़ा कार्यक्रम पर प्रस्तावित प्रतिबंधों से संबंधित रिपोर्ट देखी हैं। इन कदमों के पूर्ण निहितार्थों का अध्ययन सभी संबंधित पक्षों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भारतीय उद्योग भी शामिल है, जिसने एच1बी कार्यक्रम से संबंधित कुछ धारणाओं को स्पष्ट करते हुए एक प्रारंभिक विश्लेषण पहले ही प्रस्तुत कर दिया है। ज...