खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता साफ नीयत, सशक्त नेतृत्व और ज़मीनी जुड़ाव के साथ राजनीति को एक नई दिशा देना है। इस संकल्प को हर हाल में पूरा करना है। यह बातें जनसुराज नेत्री जयंती पटेल द्वारा शनिवार को खगड़िया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आयोजित बदलाव यात्रा के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि जनसुराज की सोच को ज़मीन पर उतारने और खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने तक एक नई राजनीति का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से बदलाव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बछौता पंचायत , माड़र उत्तरी पंचायत, माड़र दक्षिणी पंचायत, रसौक पंचायत में लोगों से यात्रा के दौरान सीधा संवाद किया, जनसुराज के विजन को साझा किया और जनता की बात सुनी । लोगों ने खुलकर अपने मुद्दे सामने रखे। जिसमें मुख्य रूप से बेरोज़गारी, स्थानीय...