खगडि़या, सितम्बर 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जनसुराज पार्टी द्वारा खगड़िया प्रखंड के गौड़ाशक्ति पंचायत, मानसी के बलहा, सैदपुर व अमनी पंचायत में बदलाव यात्रा निकाली गई। इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसुराज नेताओं ने संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। महिलाओं ने अपने हकों, सुरक्षा और समान अवसरों की मांग जोर-शोर से उठाई। जिससे यह साफ़ दिखा कि बदलाव की राह में महिलाओं की भागीदारी कितनी अहम है। इस दौरान अपने संबोधन में जनसुराज नेत्री जयंती पटेल ने कहा कि यह यात्रा केवल चुनावी अभियान नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर और समावेशी भविष्य की नींव है। हम एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे। जहां हर नागरिक को समान अधिकार और सम्मान मिले। जनता के साथ प्रत्यक्ष संवाद के दौरान महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने अपने क्षेत्र की जमीनी चुनौतियों क...