गया, नवम्बर 7 -- बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बोधगया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार की बंपर वोटिंग बदलाव की निशानी है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार की राजनीति में नया इतिहास लिखा जाएगा। जनता ने इस बार सरकार बनाए रखने के लिए नहीं बदलाव लाने के लिए वोट किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आजादी के बाद बिहार में इतनी अधिक वोटिंग कभी नहीं हुई। यह दो बातें साफ दर्शाता है। पहली बात है कि जनता 30 वर्षों से जारी राजनीतिक ठहराव से निकलकर परिवर्तन चाहती है और दूसरी बार अब उन्हें जन सुराज के रूप में एक नया विकल्प मिला है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव का सबसे बड़ा 'एक्स फैक्टर' प्रवासी मजदूर हैं। छठ पूजा के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गांवों में रुके और अपने साथ परिजनों ...