गया, जून 5 -- बिहार प्रदेश लोकतंता सेनानी संगठन, टिकारी व महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जेपी संपूर्ण क्रांति की वर्षगांठ मनाई। शुरुआत संपूर्ण क्रांति के प्रेरणान्ता लोक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई। कार्यक्रम में जेपी के संपूर्ण की वर्तमान प्रासंगिता व्यापक चर्चा हुई और संकल्प लिया गया कि देश में संपूर्ण बदलाव के लिए आंदोलन को तेज करने की आवयश्कता है। जेपी के संपूर्ण क्रांति की अन्धारणा को मूर्तरूप देने के लिए जनशक्ति विकसित करना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर सरकार से पुरजोर अपील किया गया कि जेपी सेनानियों के साथ सभी प्रकार की भेदभाव समाप्त कर एकरूपता स्थापित किया जाये। भूमिगत और बचे हुए जेपी सेनानियों के पेंशन सम्मान तथा सुविधाएं की मांग की गई। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. मुंद्रिका प्रसाद नायक, वाल्मीकि प्रसाद, कविंद्...