औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार इन दिनों लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। हर दिन वे गांव-गांव जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन और स्नेह मिल रहा है। राजेश ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की बयार चल रही है। जनता बदलाव चाहती है और इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना तय है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ही युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और राज्य को विकास की नई दिशा दे सकती है। उन्होंने लोगों से जात-पात से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि कांग्रेस और राजद ने हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ी है, और आगे भी गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज उठाती रहेग...