बिहारशरीफ, जून 16 -- हिन्दुस्तान खास : बदलाव की तमन्ना : मिशन हरियाली नूरसराय ने 9 साल में लगाए 17 लाख पौधे सामान्य जीवन जीने के लिए एक मनुष्य को चाहिए 125 पेड़ पौधे लगाकर ही हम रह सकते हैं स्वस्थ और निरोग, धरा को बनाना होगा हरा-भरा लहलहा रहे सवा 15 लाख पौधे, 10 लाख पौधे बन चुके हैं पेड़ 33 युवाओं की टोली ने छेडी धरती को स्वस्थ बनाने की मुहिम, तो अब दिखने लगी हरियाली युवाओं की पहल से अमरूद उत्पादन में नालंदा जिले सूबे में बना अव्वल फोटो : नर्सरी : नूरसराय में नर्सरी में पौधों की देखभाल करते मिशन हरियाली के सदस्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि/पुतुल सिंह। समस्याओं पर बातचीत करते करते उनके समाधान के लिए नूरसराय प्रखंड के दर्जनभर युवाओं ने मिशन हरियाली नूरसराय की शुरुआत 16 जून 2016 को की। सोमवार को नौवीं वर्षगांठ पर बताया कि इन युवाओं ने नालंदा के अल...