गुड़गांव, जनवरी 7 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व निजी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं 21 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी। परीक्षाओं के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस बार यूनिवर्सिटी ने मार्किंग सिस्टम में बदलाव करते हुए टेबुलर मार्किंग लागू की है, ताकि समय पर परिणाम जारी किए जा सकें। करीब 45 हजार छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। इस बार यूनिवर्सिटी ने मार्किंग व्यवस्था में बदलाव करते हुए कुल 11 मार्किंग सेंटर बनाए हैं। इनमें से कुछ सेंटर गुरुग्राम जिले व कुछ नूंह जिले में भी हैं। मार्किंग के लिए सेक्टर-14 गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-9 गवर्नमेंट पीजी कॉलेज समेत अन्य कॉलेज शामिल हैं। सभी केंद्रों ...