सहरसा, दिसम्बर 10 -- सहरसा, रंजीत। अब सहरसा जिले के किसान मलवरी नहीं अंडी रेशमपालन करेंगे। अंडी रेशमपालन के लिए फिलहाल जिले में दो प्रखंड कहरा और सौरबाजार के 200 किसानों का चयन किया गया है। चयनित सभी 200 किसानों को अंडी रेशमपालन किस तरह से किया जाय उसके लिए प्रशिक्षित भी कर दिया गया है। अंडी रेशमपालन के लिए किसानों को उद्योग विभाग अंडी का बीज और कसेरू पौधे उपलब्ध कराएगी। रेशमपालन किट, कीड़ा रखने वाला प्लास्टिक का स्टैंड और खाद भी देगी। ककून को खादी विभाग को बेचकर किसान समृद्ध होंगे। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने कहा कि सिल्क समग्र योजना के तहत सहरसा जिले के कहरा और सौरबाजार प्रखंड के 200 किसानों को अंडी रेशमपालन योजना से जोड़ा गया है। अंडी रेशमपालन का फायदा बताते हुए उन्हें खेतों पर जाकर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित क...