जौनपुर, अगस्त 8 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत में विकास कार्य के लिए शासन से तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। जिससे विभिन्न वार्डों में 64 नई इंटरलॉकिंग सड़क, नाली व स्नान घर का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण होने से नगरवासियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। नगर के लिए यह सबसे बड़ी सौगात मानी जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि 15 वार्डों की विभिन्न बस्ती में 64 नई इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण की सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि इसमें नाली का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा। वार्ड नंबर छह तखागंज में स्नान घर और वार्ड नंबर एक सरोखनपुर में संग्राम बालिका विद्यालय से हेमा नर्सिंग होम तक एक बड़ी नाली का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा तथा विधायक रमेश चन्द्...