जौनपुर, नवम्बर 14 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के किसानों के लिए इस बार धान खरीद सीजन की शुरूआत सुस्त रही है। बदलापुर विपणन केंद्र पर अब तक महज 250 कुंतल धान की खरीद हो सकी है। किसानों की कम आमद का बड़ा कारण उन्हें केंद्र तक पहुंचने में आ रही आवागमन की दिक्कतें और चकबंदी प्रभावित गांवों का पोर्टल अपडेट न होना है। श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट संख्या 33 सी पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते रास्ता अवरुद्ध है। किसानों का कहना है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण मुख्य मार्ग बंद है। जगह-जगह खुदाई के चलते ट्रैक्टर लेकर क्रय केंद्र तक पहुंचना जोखिम भरा हो रहा है। उधर, ऊदपुर गेल्हवा, नेवादा मुखलिसपुर, तियरा, बलुआ, भलुआही, मछलीगांव, मसनपुर,बड़सरा सहित 34 गांवों की चकबंदी प्रक्रिया के चलते पोर्टल अपडेट नहीं हो सका है। जिसके चलते सम्बंध...