जौनपुर, नवम्बर 1 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आगाज शनिवार से होगा। जिसके लिए चक्रवाती तूफान के बीच शुक्रवार की देर रात तक तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया गया। कार्यक्रम में दो मंत्री भी आएंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आए जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पहुंचेगे। आयोजक विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मंडप वर बधू के बैठने की व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत, प्रकाश, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को अंतिम रूप दिया जा चुका है। व्यवस्था के दृष्टिगत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी जुटे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे...