जौनपुर, नवम्बर 4 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन दिन में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विधायक रमेश चंद्र मिश्र की तरफ से कराए गए इस आयोजन में कुश्ती वालीबाल, मूंछ और घुड़दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कुश्ती में नेपाल के लकी थापा पहलवान ने पंजाब के सोनू को महज 30 सेकेंड में चित्त कर दिया। कुश्ती में काठमांडू नेपाल के लकी थापा और पंजाब के सोनू के बीच मुकाबला हुआ। कुछ सेकेंड में ही पटखनी देकर थापा नाम चमका गए। इसके बाद टीमल पहलवान गोरखपुर व विक्की पटियाला ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें विक्की ने टीमल को पटखनी दी। भोलू पहलवान महराजगंज व सोनू बरेली के बीच चले लंबे मुकाबले में भोलू ने सोनू को आसमान दिखाया। इसी तरह आसिफ दिल्ली व हैप्पी ...