जौनपुर, नवम्बर 2 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सल्तन बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर परिसर में शनिवार को कौमती एकता की मिसाल देखने को मिली। यहां एक ही परिसर में एक तरफ वैदिक मंत्र गूंजे तो दूसरी ओर निकाह कुबूल किया गया। मौका था तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव के शुभारंभ का। कार्यक्रम के पहले दिन 774 जोड़ों की शादी करायी गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दूजे के हुए इन जोड़ों को शासन के निर्देशानुसार सामग्री भी दी गई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सभी नव दंपति को नए जीवन में प्रवेश की बधाई दी। यहां कुल 11 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है। ऐसा आयोजन कराकर विधायक रमेश मिश्रा सराहनीय कार्य किए है...