जौनपुर, नवम्बर 20 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास परियोजना बदलापुर के 20 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलईडी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। परियोजना में 276 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिसमें कमालपुर, विरभानपुर, सरोखनपुर, बछुआर, मुरादपुर कोटिला, बदलापुर खुर्द, कुधुआं, जमऊ पट्टी, महमूदपुर, मरगूपुर, तियरा, रमनीपुर, गोनौली, सराय गुंजा, तिलवारी, करनपुर सहित 20 केंद्रों को सक्षम केंद्र बनाया गया है। सरकार की नेक पहल पर उक्त केंद्र के बच्चों को बड़ी साइज की एलईडी के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां रंग बिरंगे फूल पत्तियों, खिलौने,पोस्टर,कहानियों, मनमोहक दृश्यों के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा दे रही हैं। इस संबंध में सीडीपीओ नंदिनी श्रीवास्तव ने कहा कि एलईडी से बच्चों को शिक्षा देने में उनके अंदर रुचि पैदा होती है। बच्चे भावगी...