शामली, फरवरी 16 -- कैराना। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने से इनकार करने पर कार्यवाहक लिपिक के साथ अभद्रता करने के विरोध में पालिका कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील में जाकर प्रदर्शन किया। मामले में एसडीएम व सीओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। शनिवार को नगरपालिका में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इस दौरान उनके द्वारा अपने कार्यालयों को भी बंद कर दिया गया। बताया गया कि नगरपालिका में कार्यवाहक लिपिक जहांगीर सिद्दीकी के पास एक दिन पूर्व शाम के समय मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी युवक अपने दो साथियों के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आया था। वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहता था, लेकिन उसे इनकार कर दिया गया। आरोप है कि इसी से क्षुब्ध होकर युवक द...