पूर्णिया, नवम्बर 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवंबर की शुरुआत के साथ ही पूर्णिया में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पिछले कुछ दिनों से दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाओं ने लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर तक आसमान में बदल रहे और धीरे-धीरे मौसम ठीक होने लगा। सुबह और देर शाम हवा में हल्की नमी और ठंडक महसूस की जा रही है। हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले समय में उत्तर-पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्णिया समेत सीमांचल क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट संभव...