संतकबीरनगर, अक्टूबर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले से मौसम के एकाएक करवट बदलने से इसका असर लोगों के सेहत पर दिखने लगा है। दिन में तेज धूप तो रात्रि में लोगों को ठंड महसूस होने लगी है। सुबह के समय में ठंड से बचने में लोग लापरवाही कर रहे हैं। जिसका असर सबसे अधिक बच्चों पर पड़ रहा है। इससे नौनिहाल सर्दी, खांसी व बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिससे परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पर पहुंच रहे हैं। बाल रोग विभाग में बीमार बच्चों की भीड़ लगी रही है। जिला अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ हो रही है। ओपीडी पर्ची काउंटर से लेकर जांच केंद्रों पर मरीजों की कतार लगी रही। जिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. देवेंद्र प्रताप सिंह के कक्ष के पास परिजन बच्चों को लेकर खड़े रहे। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण चिकित्सक बारी-बार...