कोडरमा, मई 2 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर गुरूवार को स्थानीय अवध्या क्लासेस के प्रातःकालीन क्लास में विशेष संगोष्ठी सह संवाद-सत्र का आयोजन हुआ। की अवध्या क्लासेस के संस्थापक सह शिक्षाविद राम रतन अवध्या ने मजदूर दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान परिप्रेक्ष्य और इसके सामाजिक,आर्थिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। श्री अवध्या ने कहा कि मजदूर दिवस सिर्फ प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, यह उन अनगिनत श्रमिकों को सम्मान देने का दिन है ,जिनके परिश्रम से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। आज जरूरत है हम केवल नारों तक सीमित न रहें, बल्कि श्रमिकों के कल्याण के लिए व्यावहारिक कदम उठाएं। उन्हें सामाजिक सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन और न्यायसंगत वेतन प्रदान करना ही 1886 में शहीद हुए मज़दूरों की सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। उन्होंने यह भी कहा क...