छपरा, जुलाई 22 -- एकमा/रसूलपुर। बीआरसी एकमा के प्रांगण में बदलते एवं प्रगतिशील बिहार पर आधारित स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित हुई। बीइओ योगेंद्र बैठा के नेतृत्व में सम्पन भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में आठवीं से बारहवीं तक की ज्यादातर बेटियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। निबंध प्रतियोगिता की सीनियर वर्ग में छित्रवलिया स्कूल की जुगनू प्रवीण प्रथम,नवादा चैनवा की जिया शर्मा द्वितीय,बेतवनिया की संजू कुमारी तृतीय स्थान पर रही।वहीं जूनियर वर्ग में विन्दालाल रामपुर की गुनगुन को पहला , तिलकार की निक्की को दूसरा व बनपुरा की कृति को तीसरा स्थान मिला।भाषण प्रतियोगिता में अलख नारायण एकमा स्कूल की छात्रा सलोनी प्रथम,बेतवनिया की नेहा द्वितीय व नवादा चैनवा की निशु तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता पायी। चित्रकला प्रतियोगिता की स...