रांची, जनवरी 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची ने यूथएड फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर राज्य-स्तरीय यंग एंटरप्रेन्योर समिट (वाईईसमिट 2026) का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देना और झारखंड के स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करना था। इसमें उद्यमियों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. जोसेफ मारियानुस कुजूर ने स्वागत संबोधन में कहा कि बदलते रोजगार परिदृश्य में स्थायी आजीविका और सामाजिक परिवर्तन के लिए उद्यमिता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उद्यमी न केवल अपनी आजीविका सुरक्षित करते हैं, बल्कि रोजगार सृजन और नवाचार के माध्यम से राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभात...