बलरामपुर, नवम्बर 1 -- बलरामपुर संवाददाता। बारिश के साथ गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम का यह बदलाव सेहत को नुकसान पहुंचने लगा है। वायरल बुखार के साथ सर्दी और जुकाम तेजी से पैर पसारने लगा है। बच्चे मौसम के चपेट में सबसे ज्यादा आ रहे हैं। सुबह और रात को सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरन का एहसास करा दिया है। मौसम में बदलाव के बाद जिले के अस्पतालों में पहले से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। यही नहीं मौसम में नमी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बड़ा है। बुखार से पीड़ित मरीज को डेंगू का डर सता रहा है। शनिवार को जिला मेमोरियल अस्पताल की पैथोलॉजी में एक दर्जन से अधिक डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। पिछले तीन दिनों से बारिश के साथ ही सुबह और रात में सर्द हवाएं चलती हैं। शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। मौसम के इस बदलाव को चिकित...