मऊ, फरवरी 5 -- मऊ। इस समय दिन के तापमान में बढ़ोतरी का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। मौसम का मिजाज बदलने से जिला अस्पताल में अब ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जो बदन दर्द, सर्दी, बुखार और खांसी के संक्रमण से परेशान हैं। बच्चे से लेकर वृद्ध इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. सीपी आर्या के अनुसार सावधानी नहीं बरतने से सभी आयु वर्ग के लोग बीमार हो रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले जहां प्रतिदिन औसतन 600 मरीज जिला अस्पताल आते थे, लेकिन अब मौसम बदलने से यह आंकड़ा 1000 तक पहुंच गया है। दिन में तेज धूप और रात में मौसम के सर्द होने का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। ऐसे वायरल से जिले में मरीजों की तादाद बढ़ रही है। सर्दी और खांसी के साथ जुकाम और मौसमी बीमारी से लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में अब ऐसे मरीज ज्यादा ...