गाजीपुर, अप्रैल 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। मौसम में तेजी से बदलाव को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी है। सोमवार को सुबह से ही देर शाम तक बादल आते और जाते रहे। दो डिग्री पारा भी लुढ़क गया। इससे गर्मी में थोड़ी राहत रही। लेकिन खेतों में गेहूं की कटाई और मड़ाई पर भी प्रभाव पड़ने लगा है। कृषि विशेषज्ञों ने मौसम को देखते हुए किसानों को गेहूं की शीघ्र मड़ाई कराने की सलाह दी है। जनपद में रविवार को तेज हवा के साथ आसमान में अचानक बादल छा गए थे। कहीं- कहीं बूंदाबादी भी हुई थी। सोमवार को भी सुबह से मौसम में बदलाव रहा। कभी आसमान में बदल छाए तो कभी निकल गए। यह पूरे दिन क्रम चलता रहा। पारी अधिकतम 32 डिग्री तो न्यूनतम 22 डिग्री रहा। एक दिन पूर्व यह अधिकतम 34 डिग्री तो न्यूनतम 24 डिग्री तक रहा। इस तरह से दो दिन में पार दो डिग्री तक लुढक...