पाकुड़, जुलाई 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो गया है। सदर अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर डॉक्टर के पास ईलाज कराने के लिए पंजीयन करवा रहे हैं। मौसम के परिवर्तन होने से वायरल फीवर का खतरा बढ़ रहा है। यहीं वजह है कि सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन पानी में भीगने से लोग बीमारी पड़ रहे है। इसके चपेट में सबसे ज्यादा छोटा बच्चे आ रहे है। इधर महेशपुर में भी सर्दी, जुकाम, मौसमी बुखार, उल्टी, दस्त, पीलिया, टाइफायड आदि बीमारियों से आम लोग विशेषकर बच्चे व बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना ईलाज करा रहे है। सामुदायिक ...