पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़। लगातार पाकुड़ में मौसम का बदलाव देखा जा रहा है। सुबह धूप तो दोपहर बाद आसमान में बादल छा जा रहे है। जिस कारण गर्मी व ठंड लगने से लोग बीमार पड़ रहे है। शरीर का तापमान में बदलाव के साथ अनुकूलन न होना, जिससे इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है। सदर अस्पताल में सोमवार को ईलाज के लिए सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार से संबंधित मरीज अस्पताल पहुंच रहे है। सदर अस्पताल स्थित सामान्य ओपीडी में सुबह से ही मरीज की भीड़ उमड़ी रही। लोग लाइन लगाकर ईलाज कराया। ईलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. प्रेम मुर्मू ने बताया कि अस्पताल में बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या में ईजाफा हुआ है। मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई दिया जा रहा है। तापमान में बदलाव के कारण इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने से वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। सर्दी-जुकाम और फ्लू ...