फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद। बदलते मौसम तथा बीते त्योहारों ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वार्ड पूरी तरह भरे हुए हैं। सर्दी की आहट होते ही अनेकों बीमारियां सिर उठाने लगी है। जिससे मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में अचानक मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। जिला अस्पताल में सबसे अधिक वायरल के मरीज आ रहे हैं। बुखार जुखाम खांसी के भी मरीज है। बुखार के साथ साथ जोड़ों का दर्द भी लोगों को परेशान कर रहा है। इसके अलावा त्योहार निकलते ही पेट दर्द तथा दस्त की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है। इसके अलावा सांस तथा घबराहट के मरीज भी काफी संख्या में आ रहे हैं। चिकित्सक की माने तो अस्पताल में 40 से 60 प्रतिशत बुखार व जोड़ दर्द के मरीज हैं। इसके बाद 20 से 25 प्रतिशत मरीज पेट दर्द के हैं। ब...