औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- बदल रहे मौसम से दिन-प्रतिदिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम तेज ठंड महसूस हो रही है। जबकि दिन में तेज धूप निकल रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो मौसम में अचानक आई ठंड का संकेत है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्थानीय चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम गर्म कपड़ों का प्रयोग करें, जल का पर्याप्त सेवन करें व छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों को ठंड से बचाने पर विशेष ध्यान दें। विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण अगले कुछ दिनों तक स्वास...