रामपुर, नवम्बर 12 -- रामपुर। बच्चों में होने वाली आम और खतरनाक बीमारी है निमोनिया जिसमें समय से इलाज नहीं मिले तो बच्चा संकट में आ सकता है। निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए नियमित टीकाकरण में वैक्सीन भी लगाई जा रही है, लेकिन निमोनिया के लक्षण में बदलाव होना चिंताजनक है। चिकित्सकों की मानें तो अभिभावक अक्सर बच्चों के सर्दी-जुकाम को नजरअंदाज करते हैं। सिर्फ 20 प्रतिशत मामलों में बच्चे इलाज को पहुंचते हैं और पता चलता है कि बच्चे को साधारण सर्दी-जुकाम नहीं बल्कि निमोनिया है। सर्दी ने अभी दस्तक दी है कि पहले ही निमोनिया बच्चों पर हमलावर हो गया है। बीते माह सरकारी अस्पताल में सवा सौ से अधिक बच्चे निमोनिया पीड़ित भर्ती हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल में 30 से अधिक बच्चों को भर्ती किया गया, जिनमें निमोनिया के लक्षण म...