भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दिन और रात के तापमान का अंतर 12 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तक पहुंच चुका है। दिन में गुनगुनी गर्मी तो रात में ठंड का एहसास हो रहा है। जिसका असर हो रहा है कि बदलते मौसम में लोग सर्दी-खांसी से बेजार हो रहे हैं तो कइयों के फेफड़े तक जाम हो जा रहे हैं। जिसका असर सरकारी अस्पतालों में वायरल, एलर्जी व सांस के मरीजों की तकरीबन 35 प्रतिशत तक बढ़ी हुई संख्या के रूप में दिख रहा है। इस दौरान बीपी व शुगर के बीमारों की संख्या भी बढ़ी है। ओपीडी में वायरल, ब्रोंकियोलाइटिस के 60 प्रतिशत तक मरीज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के मेडिसिन व शिशु रोग ओपीडी में रोजाना 650 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इनमें से करीब 60 प्रतिशत मरीज एलर्जी, वायरल फीवर से उपजे सर्दी, खांसी-बुखार व ब्रोंकियोला...