चंदौली, सितम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश के साथ ही मौसम में हो रहे बदलाव से जिले में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय से लेकर चंदौली स्थित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में इस समय मरीजों की भीड़ लग रही है। चिकित्सकों का कहना है कि इस समय बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी, दस्त सहित विभिन्न रोग से ग्रसित मरीज आ रहे हैं। बच्चों में भी निमोनिया, खांसी और बुखार की शिकायत ज्यादा आ रही है। राजकीय अस्पतालों में ओपीडी में इस समय सामान्य दिनों की अपेक्षा दो से ढाई गुना मरीज आ रहे हैं। राजकीय महिला चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके चतुर्वेदी ने बताया कि इस समय ओपीडी में रोजाना ढाई से तीन सौ मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें ज्यादातर महिलाएं ...