बिजनौर, जुलाई 17 -- बदलते मौसम में शरीर पर संक्रमण की मार लोगों को बीमार कर रही है। सबसे ज्यादा गले, फेफड़ों और त्वचा का संक्रमण बढ़ रहा है। निजी व सरकारी ओपीडी में इस तरह के करीब 15 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार विशेषकर अधिक ठंडी चीजें खाने, बारिश में भीगने, फ्रिज का पानी पीने आदि से पहले गला खराब होता है और उसके बाद अन्य दिक्कतें सामने आती हैं। मेडिकल अस्पताल के चिकित्सक डा. अभिषेक चौधरी, डा.राजीव रस्तोगी आदि के मुताबिक बदलते मौसम में संक्रमण के मरीज बढ़े हैं। सबसे ज्यादा गले, फेफड़ों और त्वचा का संक्रमण बढ़ा है। इस मौसम में ठंडा खानपान, बारिश में भीगने से भी लोग बीमार हो रहे हैं। विशेषकर अधिक ठंडी चीजें, पेय पदार्थ, फ्रिज में रखी चीजें खाने से पहले गला खराब हो रहा है। खराश, गला बंद और निगलने में दिक्कतें आ रही है। गले के आसपास सू...