हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच कभी बारिश, कभी तीखी धूप और जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। ऐसे में वायरल बुखार से डेंगू के पीड़ित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अब तक जिले में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 12 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। यह पुष्टि जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण इकाई ने की है। इलाज के बाद सभी मरीज स्वस्थ हैं। प्राइवेट क्लीनिक डेंगू मरीजों की सूची स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेज रहे हैं। जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुड़िया कुमारी ने बताया कि डेंगू के खतरे से निपटने के लिए शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की ओर से स्थयी जलजमाव एवं नाला नाली में टेमीफोस का छिड़काव और डेंगू मरीज जिन मोहल्ले में मिल रहे हैं। वहां पर फॉगिंग करवाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के कोनहारा...