बुलंदशहर, जून 19 -- बदलते मौसम में लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। बुखार के साथ टाइफाइड का हमला तेजी से बढ़ रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में लंबी लाइन देखने को मिल रही है। गर्मी और उमस बढ़ने के कारण ही स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। बुधवार को जिला अस्पताल में 1540 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। इनमें 400 से अधिक मरीज वायरल के पहुंचे। डॉक्टरों ने मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी। कभी बारिश से मौसम सुहाना तो कभी तेज से गर्मी और उमस परेशान कर रही है। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते लोगों की सेहत बिगड़ रही हे। मंगलवार को जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से भीड़ रही। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक लंबी लाइन देखने को मिली। दवा काउंटर भी अपने नंबर को लेकर बहस करते नजर आए। दोपहर एक बजे से पहले ही 1500 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया। इ...