पूर्णिया, अक्टूबर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मौसम में बदलाव के साथ वायरल इंफेक्शन तेज हो गया है। रात में ठंड का अहसास और दिन में कड़ी धूप से बच्चे से लेकर बड़ों तक में वायरल इंफेक्शन की परेशानी हो रही है। इसमें सर्दी, खांसी और बुखार से लोग ग्रसित हो रहे हैं। चिकित्सकों की मानें तो अभी वायरल दो से तीन दिन की जगह पांच से छह दिन तक परेशान कर रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बच्चा विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश बताते हैं कि अभी पिछले तीन चार दिनों से मौसम में बदलाव आ गया है। रात्री समय हल्की ठंड का अहसास होता है और दिन में तेज धूप हो जाती है। यह मौसम परेशानी बढ़ा देती है। इस मौसम में बच्चे से लेकर बड़े में खासकर बुजुर्ग में सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी बच्चा वार्ड में कुल 22 बच्चे भर्ती ह...