गाजीपुर, अगस्त 21 -- गाजीपुर। कभी बादलों की वजह से तापमान में कमी तो दूसरे दिन तेज धूप के कारण मौसम गर्म हो रहा है, जिससे बुखार, खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोजाना पांच सौ से ज्यादा बीमार इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जनरल मेडिसिन की ओर से मरीजों की जांच भी कराई जा रही है। इसमें रोजाना इक्का-दुक्का मरीज मलेरिया के भी आ रहे हैं। मरीजों के बढ़ते ही अस्पताल के व्यवस्थाओं की भी पोल खुल जाती है। कही घंटों लाईन में पर्ची कटवाने के लिए मरीज सहित तीमारदार परेशान हैं। वहीं, ब्लड जांच कराना भी कठिन हो गया है। कई मरीजों के परिजन परेशानियों को देखते हुए निजी अस्पतालों में चले जाते हैं। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला अस्पताल में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज आ रहे हैं। इमर...