आगरा, नवम्बर 1 -- बदलते मौसम लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। प्रतिदिन जिला अस्पताल सहित प्राइवेट क्लीनिकों पर मरीजों भीड़ लग रही है। बदलते इस मौसम में सर्दी, जुकाम, खांसी के अलावा वायरल बुखार लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। जिला अस्पताल लैब से आयी जांच रिपोर्ट में एक डेंगू और दो टाइफाइड के नए मरीज मिले हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए शनिवार को 1100 मरीजों ने पर्चे बनवाए। अधिकतर मरीज मौसमी बीमारियों सर्दी, जुकाम, खांसी, वायरल बुखार और गले में खराश से पीड़ित मिले। इसमें 190 बड़े व छोटे बच्चों में वायरल बुखार के लक्षण मिलने चिकित्सकों ने दवाएं लिखी। इसके अलावा 177 लोग सांस रोग से पीड़ित पहुंचे, जिन्हें बदलते मौसम में चिकित्सकों सावधानी बरतने और पूरे गरम कपड़े पहनने के सलाह दी। 54 लोगों में डायरिया के पुष्टि होने...