आगरा, नवम्बर 14 -- बदलता मौसम लोगों की सेहत तो खराब कर ही रहा है साथ ही छोटे बच्चों को भी परेशानी बढ़ा रहा है। बदलते मौसम में लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, वायरल बुखार, डायरिया के चपेट में आ रहे हैं। वहीं बच्चों एवं बड़ों में भी गले में दर्द की समस्या और खराश से परेशान हैं। जिला अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए 828 मरीजों ने पर्चे बनवाएं। बदलते मौसम में गले की खराश और दर्द का कारण वायरल संक्रमण, एलर्जी या गले की मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 828 मरीजों ने पर्चे बनवाएं। इसमें 10 बड़े एवं 35 बच्चे वायरल बुखार ग्रसित दिखे। 40 लोगों को सांस की परेशानी होने पर उन्हें ठंड से बचाव करने की सलाह दी। 20 मरीज डायरिया से परेशान होने पर उन्हें भर्ती कर उपचार किया गया। इसके अलावा सर्दी, जुकाम, खांसी, ...