भभुआ, नवम्बर 23 -- सदर अस्पताल के एसएनसीयू के ओपीडी में रोजाना औसतन 25 निमोनिया पीड़ित बच्चों की चिकित्सक कर रहे हैं स्वास्थ्य जांच एसएनसीयू में निमोनिया व हाइपोथर्मिया पीड़ित 8-10 बच्चे किए जा रहे हैं भर्ती भभुआ शहर के निजी अस्पतालों में भी निमोनिया पीड़ित बच्चों का हो रहा इलाज (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। ठंड के इस मौसम में शहर और आसपास के 30-35 बच्चे रोजाना निमोनिया के शिकार हो रहे हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावक उन्हें सदर अस्पताल लेकर आ रहे हैं। चिकित्सक उनकी स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, जबकि कुछ बच्चों को नेबोलाइजेशन, ऑक्सीजन व दवा देकर छोड़ दिया जा रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि ठंड के इस मौसम में बच्चों के शरीर का तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस बनाए रखना जरूरी रहता है। इसके लिए...