प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेज धूप और गर्म हवाओं ने न केवल प्रयागराज के लोगों को परेशान किया है, बल्कि रेलवे ट्रैक पर भी खतरे की घंटी बजा दी है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण रेलवे ट्रैक पर बकलिंग (पटरियों के मुड़ने) और रेल फ्रेक्चर (दरार) का खतरा बढ़ गया है। हादसों से बचाव के लिए रेलवे ने अब आधुनिक तरीके से ट्रैक की जांच कर, जरूरत पड़ने पर पटरियों में कट लगाना शुरू कर दिया है। इससे ट्रैक पर बकलिंग की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। गौरतलब है कि इस मौसम में तापमान दिन में बहुत अधिक और रात में काफी कम हो जा रहा है, जिससे रेल फ्रेक्चर का खतरा बढ़ गया है। प्रयागराज में ऐसा ही मौसम बना हुआ है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा मौसम में रेलवे अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। ट्रैक की नियमित निगरानी क...