लखीसराय, अप्रैल 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लगातार पांच दिन से तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारी की भी संभावना बढ़ गई है। ऐसे में हर आयु वर्ग के लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे मौसम में कई तरह की बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में जहां सर्दी-खांसी, बुखार समेत अन्य मौसमी बीमारी के साथ टायफाइड का खतरा भी है। इसलिए ऐसे मौसम में हर आयु वर्ग के लोगों को टायफाइड से बचाव के लिए विशेष सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने बताया कि टायफाइड होने के वैसे तो सामान्यतः कई कारण हैं। मगर मुख्य रूप से दूषित पानी और भोजन का सेवन होता है। इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए सभी लोग को शुद्ध पेयजल और भोजन का सेवन करना चाहिए। साफ-सफ...