देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। बार-बार मौसम में उतार चढ़ाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। इससे लोग वायरल फीवर, चर्मरोग, पेट संबंधी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। उमस भरी गर्मी में मरीजों को डाक्टर से दिखाने, पैथोलाजी जांच का सेंपल देने व एक्सरे कराने को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले एक्सरे कराने को मरीजों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हो रहा है। बरसात के सीजन में बार-बार मौसम बदलने व अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से बीमारों की संख्या बढ़ने लगी है। इस मौसम में वायरल फीवर का प्रकोप अधिक हो गया है। उमस भरी गर्मी व बीच-बीच में बूंदाबांदी से चर्मरोग के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को महर्षि देवराहा बाबा मेड...