बदायूं, मार्च 3 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदलते मौसम में बीमारियों ने जनमानस को घेर लिया है। इसको लेकर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में बुखार और खांसी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है। रविवार का अवकाश होने के बाद सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। अस्पताल में पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टर के कमरों के बाहर मरीजों की भीड़ है। मरीजों का कहना है कि कुछ दिनों से मौसम बदलने से खानपान में बदलाव न करने के कारण उनको बुखार और सर्दी खांसी सहित बीमारियों ने घेर लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि अवकाश के बाद अस्पताल खुला है। जिसकी वजह से मरीज अधिक हैं, बदलते मौसम में लोगों की सेहत खराब हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...