जमुई, सितम्बर 27 -- जमुई । निज संवाददाता बरसात के बाद तेज धूप और फिर बढ़ती उमस से हर कोई परेशान है, जिसका लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है. तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रोजाना 400-500 से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दस्त जैसे लक्षणों से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में सावधानी न बरती जाये, तो संक्रमण तेजी से फैल सकता है। बदलते मौसम ने सेहत पर बुरा असर डाला है : लगातार बारिश और बदलते मौसम ने लोगों की सेहत पर बुरा असर डाला है। शहर के प्रमुख अस्पतालों में ओपीडी मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में सर्दी-खांसी, बुखार, पेट दर्द, ...