बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते बुखार समेत खांसी-जुकाम आदि बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मौसम में बुखार के चलते मांसपेशियों में दर्द और सांस का संक्रमण बढ़ रहा है। बदलते मौसम में यह तीन दिक्कतें लोगों पर भारी पड़ रही हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। यह दिक्कतें ठीक होने में सात से आठ दिन तक का समय लग रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 1500 से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा मौसम की बीमारियों के मरीज रहे। तापमान के लगातार उतार-चढ़ाव और संक्रमण के कारण वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है। इसमें प्रदूषण का बढ़ा स्तर भी लोगों की सेहत को प्रभावित कर रहा है। जिसके चलते बुखार के साथ शरीर में दर्द के मरीज बढ़ गए हैं। जबकि प्रदूषण के कारण सांस संबंधी बीमारिय...