हापुड़, दिसम्बर 8 -- बदलते मौसम में जिले में बीमारियों का अटैक बढ़ गया है। ओपीडी में बुखार एवं खांसी के सबसे अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक टिप्स दे रहे हैं। बदलते मौसम में जनपद में बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ठंड में बुखार के साथ खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। यहां जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग रही हैं। सोमवार को जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में मरीजों की भीड़ उमड़ गई। दोनों अस्पतालों में दो हजार के करीब मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी को दवाईयां दी गई। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ हेमलता ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बीमार कर सकती है। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर तुरंत योग्य चिकित्सकों ...