कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज। सर्दी की दस्तक के साथ ही लोगों को जुकाम और बुखार की समस्या पेश आने लगी है। हालत यह है कि जिला अस्पताल से लेकर गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक मरीजों की लंबी कतारें दिख रही हैं। हर उम्र के लोग बुखार, खांसी-जुकाम, गले और शरीर में दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, जिले में रोजाना करीब 100 से 150 मरीज वायरल फीवर की जांच कराने आ रहे हैं। बदलते मौसम के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।रविवार को जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 3 नगरीय केंद्रों पर मेला आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार के निर्देशन में आयोजित मेले में मरीजों को नि:श...