मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- जनपद में बदल रहे मौसम और प्रदूषण के चलते सांस रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या ये बता रही है। बच्चे निमोनिया का शिकार हो रहे हैं तो वृद्धों की सांसें टूट रही हैं। पिछले एक सप्ताह से सांस रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मरने वालों में भी सांस से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में 1123 मरीजों ने उपचार लिया। जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक दर्जन मरीज सांस से पीड़ित होकर पहुंचे, जिन्हें भर्ती किया गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी सांस के मरीज उपचार लेने पहुंचे। बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीके शाक्य के कक्ष में बच्चों को लिए महिलाओं की लाइन लगी थी। एक सैकड़ा से अधिक बच्चों को उपचार दिया गया। जिसमें 20 से अधिक बच्चों में निमोनिया के लक्षण मिले। उन्हें...